
म्यांमार में बढ़ रहे गृह युद्ध से भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति पर असर, खतरे में कलादान मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट परियोजना
AajTak
म्यांमार में सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा (तातमादॉ) और विभिन्न जातीय विद्रोही समूहों के बीच चल रहे संघर्ष ने देश को गृह युद्ध की स्थिति में धकेल दिया है. रेखाइन (पूर्व में अराकान) प्रांत, जहां भारत की महत्वाकांक्षी कलादान मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट (केएमटी) परियोजना का एक बड़ा हिस्सा स्थित है, पर अब बर्मी सेना का नियंत्रण कमजोर पड़ता दिख रहा है.
म्यांमार में जारी भीषण गृह युद्ध और बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति पर गंभीर खतरे उत्पन्न हो गए हैं. इस नीति को भारत के पूर्वोत्तर और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच आर्थिक और सामरिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, लेकिन अब यह म्यांमार और बांग्लादेश में बदलते राजनीतिक परिदृश्यों के कारण बाधाओं का सामना कर रही है.
म्यांमार में हालात बिगड़ते हुए म्यांमार में सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा (तातमादॉ) और विभिन्न जातीय विद्रोही समूहों के बीच चल रहे संघर्ष ने देश को गृह युद्ध की स्थिति में धकेल दिया है. रेखाइन (पूर्व में अराकान) प्रांत, जहां भारत की महत्वाकांक्षी कलादान मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट (केएमटी) परियोजना का एक बड़ा हिस्सा स्थित है, पर अब बर्मी सेना का नियंत्रण कमजोर पड़ता दिख रहा है.
रेखाइन प्रांत का एक बड़ा हिस्सा अब अलगाववादी अराकान सेना के नियंत्रण में है, जो म्यांमार-बांग्लादेश सीमा पर एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना की कोशिश कर रही है. अराकान सेना ने सिटवे (पूर्व में अक्कियाब) पर कब्जा करने के लिए भारी तैनाती शुरू कर दी है, जो रेखाइन प्रांत का प्रशासनिक मुख्यालय है. अगर यह शहर विद्रोहियों के हाथ में चला जाता है, तो यह म्यांमार के लिए एक बड़ी रणनीतिक हार होगी और भारत के लिए भी गंभीर संकट उत्पन्न कर सकता है.
अराकान सेना की बढ़ती ताकत अराकान सेना की ताकत सिर्फ अपनी सफलताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि वह अन्य विद्रोही समूहों के साथ गठबंधन कर अपनी स्थिति को और मजबूत कर रही है. जुलाई के अंत में, कोकांग विद्रोही समूह एमएनडीएए ने बर्मी सेना को हराकर उत्तरी शान राज्य के लशियो शहर पर कब्जा कर लिया, जो चीन की सीमा पर स्थित है. यह बर्मी सेना के लिए एक बड़ी हार थी, क्योंकि लशियो में उनकी पूर्वोत्तर कमान का मुख्यालय था.
इसके अलावा, काचिन स्वतंत्रता सेना (केआईए) ने भी बर्मी सेना के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की, जब उन्होंने काचिन राज्य में बर्मी लाइट इन्फैंट्री बटालियन (एलआईबी) 437 के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया. इन जीतों से प्रेरित होकर, अराकान सेना अब सिटवे पर कब्जा करने की योजना बना रही है, ताकि म्यांमार से स्वतंत्रता की औपचारिक घोषणा कर सके.
भारत के लिए चुनौतियां भारत के लिए स्थिति और भी जटिल है. भारत ने रेखाइन प्रांत में कलादान मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट परियोजना के तहत सिटवे बंदरगाह के आधुनिकीकरण में $484 मिलियन का निवेश किया है. यह परियोजना भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को म्यांमार और उसके आगे दक्षिण-पूर्व एशिया से जोड़ने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि, म्यांमार में बिगड़ती स्थिति के कारण इस परियोजना को पूरा करने में कई बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.