म्यांमार में बड़ी आर्थिक मंदी, कैश की हुई भारी कमी, घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी नहीं निकलते हैं पैसे
ABP News
म्यांमार में बड़ा आर्थिक संकट आया है. इस देश में कैश की भारी कमी हो गई है. लोगों घंटों एटीएम के बाहर कैश के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं.
म्यांमार में 6 महीने पहले सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद भीषण आर्थिक संकट आ गया है. म्यांमार में फिलहाल कैश की काफी कमी है. आलम यह है कि कैश निकालने के लिए स्थानीय लोगों को सुबह तीन बजे से ही एटीएम के पास लाइन में खड़ा होना पड़ता है. कैश की इतनी ज्यादा कमी हो रखी है कि लोगों कई घंटे खड़े रहने के बाद भी पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. बैंको और एटीएम में लोगों की लग रही भीड़ को कम करने के लिए हर दिन एटीएम में पैसे भी भरे जा रहे हैं. पर इसका फायदा अभी तक नहीं हुआ है. कैश की कमी और आर्थिक संकट को देखते हुए म्यांमार में स्थानीय लोगों को हर दिन 9 हजार रुपये प्रति व्यक्ति निकालने की इजाजत दी गई है. म्यांमार में आर्थिक संकट चरम परMore Related News