![म्यांमार में तख्तापलट के बाद सबसे अधिक रक्तपात वाला दिन, 90 प्रदर्शनकारियों की मौत, 12 देशों ने की निंदा](https://c.ndtvimg.com/2021-03/5nads94_myanmar-protestsmilitaryafp_625x300_28_March_21.jpg)
म्यांमार में तख्तापलट के बाद सबसे अधिक रक्तपात वाला दिन, 90 प्रदर्शनकारियों की मौत, 12 देशों ने की निंदा
NDTV India
अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित 12 देशों के रक्षा मंत्रियों ने रविवार को म्यांमार की सेना द्वारा नागरिकों के खिलाफ घातक बल के इस्तेमाल की निंदा की.
रविवार को एक दर्जन देशों के रक्षा प्रमुखों ने संयुक्त रूप से एक दिन पहले म्यांमार में हुए खून-खराबे की निंदा की थी, जब प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों द्वारा गोलियां चलाने से कम से कम 90 लोग (जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे) मारे गए. एक स्थानीय निगरानी समूह के अनुसार, 1 फरवरी के तख्तापलट के बाद से करीब 423 लोगों की मौत हो चुकी है. नए शासन ने शनिवार को अपने वार्षिक सशस्त्र सेना दिवस के लिए एक बड़ा प्रदर्शन किया.More Related News