
म्यांमार में तख़्तापलट के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई: रिपोर्ट
The Wire
असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिज़नर्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों पर की गई जुंटा की कार्रवाई में सोमवार तक 802 लोगों की मौत हो चुकी है. कार्यकर्ता समूह ने कहा कि वर्तमान में 4,120 लोगों को हिरासत में रखा गया है, जिनमें 20 को मौत की सज़ा सुनाई गई है. म्यांमार की मिस यूनिवर्स प्रतियोगी थूजर विंट ल्विन ने भी प्रतियोगिता के मंच से दुनिया से जुंटा की सेना के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की अपील की है.
म्यांमार: एक कार्यकर्ता समूह ने कहा है कि फरवरी में तख्तापलट में सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शनों के बाद से म्यांमार के सुरक्षा बलों द्वारा 800 से अधिक लोग मारे गए हैं. Powerful costume from Myanmar! गौरतलब है कि म्यांमार में सेना ने बीते एक फरवरी को तख्तापलट कर नोबेल विजेता आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को बेदखल करते हुए और उन्हें व उनकी पार्टी के अअन्य नेताओं को नजरबंद करते हुए देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी. Don't forget to vote for your favorite costume at https://t.co/isjijntrRM. Voting closes at 11:59 pm on 5/15. pic.twitter.com/EWCq2fM9CD समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, बीते 1 फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद से ही कई हफ्तों तक प्रदर्शन हुए और इसके जवाब में सेना ने घातक तरीके से उसे दबाने की कोशिश की, जबकि सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना और जातीय विद्रोहियों और नवगठित मिलिशिया बलों के बीच लड़ाई में तेजी आई है. — Miss Universe (@MissUniverse) May 14, 2021 ‘असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों पर की गई जुंटा की कार्रवाई में सोमवार तक 802 लोगों की मौत हो चुकी है.More Related News