
म्यांमार: पुरुषों को पहले दी गई यातनाएं और फिर की गई सामूहिक हत्या
BBC
बीबीसी की एक जांच से पता चला है कि इस साल जुलाई में म्यांमार की सेना ने कई नागरिकों की एक साथ सामूहिक हत्या की है.
बीबीसी की एक जांच से पता चला है कि इस साल जुलाई में म्यांमार की सेना ने कई नागरिकों की एक साथ सामूहिक हत्या की है. इस जांच में कम से कम 40 पुरुषों की मौत का पता चला है.
चश्मदीदों और इस घटना में ज़िंदा बचे लोगों का कहना है कि सैनिकों ने पुरुषों को अलग किया और उनकी हत्याएं कीं. इन सैनिकों में 17 साल के किशोर भी शामिल थे.
इस घटना के वीडियो फ़ुटेज और तस्वीरें बताती हैं कि बहुत से लोगों को मारने से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया और फिर उन्हें सामूहिक क़ब्रों में दफ़ना दिया गया.
हत्याओं की चार अलग-अलग घटना कानी इलाक़े में हुई है. यह सेंट्रल म्यांमार के सागैंग ज़िले का इलाक़ा है जिसे विपक्ष का मज़बूत गढ़ समझा जाता है.
इस साल फ़रवरी में आंग सान सू ची के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक नागरिक सरकार के तख़्तापलट के बाद सेना को नागरिकों के विरोध का सामना करना पड़ा है.