
म्यांमार की सेना को हथियार मुहैया कराने वालों पर कनाडा ने लगाए प्रतिबंध, कहा- हम चुप नहीं रह सकते
ABP News
ग्लोबल अफेयर्स कनाडा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि म्यांमार में सैन्य अधिकारियों को हथियार मुहैया कराने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों और संस्थाओं पर कनाडा प्रतिबंध लगा रहा है.
ग्लोबल अफेयर्स कनाडा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि म्यांमार में सैन्य अधिकारियों को हथियार मुहैया कराने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों और संस्थाओं पर कनाडा प्रतिबंध लगा रहा है. बयान में कहा गया, "कनाडा विशेष आर्थिक उपाय (Burma) विनियमों के तहत उन व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ लक्षित प्रतिबंध लगा रहा है जो म्यांमार में सैन्य शासन को हथियार और सैन्य उपकरण खरीदने तथा आपूर्ति करने के लिए जिम्मेदार हैं."
कनाडा के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों के साथ समन्वय से अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि 'कनाडा म्यांमार के लोगों के साथ खड़ा है. जब तक यह शासन मानव जीवन पर क्रूरता जारी रखता है, हम चुप नहीं रह सकते हैं और न ही रहेंगे.' जॉली ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से म्यांमार की सेना पर अपने ही लोगों पर घातक हमलों को रोकने के लिए अधिक दबाव डालने का आह्वान किया.