म्यांमार एयर फ़ोर्स को पाकिस्तान किस तरह की मदद देने जा रहा है? - प्रेस रिव्यू
BBC
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार के साथ पाकिस्तान के रिश्ते काफ़ी मज़बूत हो रहे हैं और अब वो म्यांमार की मदद करने जा रहा है. पढ़ें आज के अख़बारों की अहम सुर्ख़ियां.
म्यांमार के साथ पाकिस्तान की सैन्य साझेदारी एक क़दम और आगे बढ़ने की दिशा में है. म्यांमार एयर फ़ोर्स को और अधिक उन्नत बनाने के लिए पाकिस्तान ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
पाकिस्तान वायु सेना के 15 तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम जल्दी ही मांडले एयर फ़ोर्स स्टेशन का दौरा करने वाली है. ये टीम म्यांमार एयरफ़ोर्स को चीन में बने जेएफ़-17 फ़ाइटर जेट के लिए प्रशिक्षण सहायता देगी.
इकोनॉमिक टाइम्स की ख़बर के अनुसार, पाकिस्तान के विशेषज्ञों की यह टीम यंगून में मिंगलादोन एयर फ़ोर्स स्टेशन का भी दौरा करेगी. जहां वह जेएफ़-17 जेट्स से जुड़े तकनीक़ी मसलों को भी देखेगी. दरअसल, ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ़ को इससे जुड़ी कुछ परेशानियां पेश आ रही हैं.
हालांकि यह पहला मौक़ा नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से म्यांमार को सहायता दी जा रही है. इससे पहले मई महीने में, एक पाकिस्तानी कार्गो ने जेएफ़-17 के कलपुर्जे़ म्यांमार को सप्लाई किए थे.
अख़बार की ख़बर के अनुसार, भारत के पूर्वी पड़ोसी देश की सेना, पाकिस्तान के साथ सैन्य-संबंधों को बढ़ा रही है. साथ ही वह पाकिस्तान से आसमान से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइलें ख़रीदने पर विचार कर रही है. ये मिसाइलें उनके जेएफ़-17 लड़ाकू विमान के लिए हैं.