
मौसम विभाग का अनुमान- मध्य भारत में सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल, सामान्य से अधिक होगी बारिश
ABP News
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा बताया है कि सितंबर में बादल जमकर बरसेंगे और सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा बताया है कि सितंबर में बादल जमकर बरसेंगे और सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त के महीने में सामन्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महनिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि सितंबर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामन्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. अभी देश में मानसून की कमी 9 प्रतिशत तक रह गई है जो सितंबर में होने वाली अधिक वर्षा से और कम हो जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त के अलावा जून महीने में भी बारिश की 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी.More Related News