
मौत से चंद घंटे पहले कैसा था Raj Kaushal का हाल, पति को हार्ट अटैक आते देख Mandira Bedi ने क्या किया, जानिए?
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कौशल (Raj Kaushal) को 30-32 साल की उम्र में ही दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि, इसके बाद वो अपना बेहद ख्याल रखते थे और उन्हें इतने सालों से कोई दिक्कत नहीं थी.
म्यूजिक डायरेक्टर सुलेमान मर्चेंट ने मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति दिवंगत फिल्ममेकर राज कौशल (Raj Kaushal) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आपको बता दें कि बुधवार को हार्टअटैक के चलते राज कौशल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया था. एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने राज का अंतिम संस्कार किया था.राज का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित शिवाजी पार्क क्रिमेटोरियम में किया गया था. इस दौरान टीवी और फिल्म जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं जिनमें रोनित रॉय, समीर सोनी, आशीष चौधरी, डीनो मोरिया आदि शामिल थे. बहरहाल, आपको बता दें कि म्यूजिक डायरेक्टर सुलेमान मर्चेंट ने राज की मौत के दो दिनों बाद यह खुलासा किया है कि राज ने मंदिरा को बता दिया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है. जी हां, सुलेमान मर्चेंट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘मौत से चंद घंटे पहले 29 जून की शाम को राज को थोड़ा असहज लग रहा था और उन्होंने एसिडिटी दूर करने वाली गोलियां भी खाई थीं. इसके बाद राज को फिर रात को तकलीफ हुई और उन्होंने मंदिरा से कहा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. जिस पर मंदिरा ने फुर्ती दिखाते हुए तत्काल आशीष चौधरी को कॉल किया जो बिना समय गंवाए मंदिरा के घर आ गए थे’.More Related News