
मौत की मॉकड्रिल चलाने वाले श्री पारस अस्पताल को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने किया बड़ा खुलासा, कही बड़ी बात
ABP News
यूपी के आगरा में मौत की मॉकड्रिल चलाने वाले श्री पारस अस्पताल को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने भी बड़ा खुलासा किया है. नरेश पारस के मुताबिक उनके फोन पर आईं कॉल्स ये बता रही हैं उस समय आगरा में स्थिति कितनी ज्यादा भयावह थी और लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे थे.
आगरा: मौत की मॉकड्रिल चलाने वाले श्री पारस अस्पताल के संचालक अरिंजय जैन का वीडियो में हुआ कबूलनामा और उस पर जिला प्रशासन की पर्देदारी कई सारे सवाल खड़े कर रही है. लेकिन, एक के बाद एक हो रहे खुलासों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मौत की मॉकड्रिल चलाने वाले अरिंजय जैन को क्यों बचाया जा रहा है. तमाम पीड़ित जिन्होंने अपनों को खोया है वो लगातार इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए आगे आ चुके हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ने किया बड़ा खुलासा सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने भी बड़ा खुलासा किया है. नरेश पारस उस समय लगातार लोगों को ये जानकारी मुहैया करा रहे थे किस प्लांट पर कितनी ऑक्सीजन है और कहां से ऑक्सीजन की उपलब्धता हो सकती है. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साझा किया था. नरेश पारस के मुताबिक जब उन्होंने 27 तारीख को फेसबुक पर लिखा था कि उन्होंने 26 तारीख की तमाम कॉल रिकॉर्ड्स को चेक किया था उसके मुताबिक 26 तारीख को 800 लोगों ने ऑक्सीजन को लेकर उनसे संपर्क साधा था, जिसमें 456 कॉल उन्होंने रिसीव करके लोगों के साथ जानकारी साझा की थी. वही, 344 मिस कॉल हुई थीं जिनको उन्होंने बाद में मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई गई थी.More Related News