मौज-मस्ती की उम्र में बन गए बिलेनियर, अब संपत्ति में अंबानी-अडानी भी पीछे, जानते हैं नाम?
AajTak
Age When Became Billionaires: आज भले ही मार्क जकरबर्ग 39 साल के हो गए हैं. लेकिन महज 23 साल की उम्र में बिलेनियर बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया था, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
जिस उम्र में अधिकतर युवा मौज-मस्ती या फिर गली में क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहते हैं, उस उम्र में इस युवा ने इतिहास रच दिया, सबसे कम उम्र का बिलेनियर बन गया. यह युवा और कोई नहीं, मेटा प्लेटफॉर्म (पहले फेसबुक) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerburg) हैं, जो केवल 23 साल की उम्र में अरबपति बन गए थे. उनके नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यहां बिलिनेयर का मतलब (एक अरब डॉलर की नेटवर्थ) है.
आज भले ही मार्क जकरबर्ग 39 साल के हो गए हैं. लेकिन महज 23 साल की उम्र में बिलेनियर बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया था, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. आज उनकी नेटवर्थ 125 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठे पायदान पर हैं.
मार्क जुकरबर्ग के नाम रिकॉर्ड
जकरबर्ग ने साल 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक की नींव रखी थी, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट है. आज उनकी नेटवर्थ भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से भी ज्यादा है.
वहीं सबसे कम उम्र में Billionaires बनने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिकी Evan Spiegel हैं, जो 25 साल की उम्र में ये तमगा अपने नाम कर लिया. तीसरे पायदान पर गूगल के फाउंडर लैरी पेज (Larry Page) का नाम आता है, जो 30 की उम्र अरबपति बन गए थे. उसके बाद बिलेनियर की लिस्ट में चौथे नंबर पर सर्गेइ ब्रिन (Sergey Brin) हैं, जो 31 साल में ये कीर्तिमान अपने नाम किया. सबसे कम उम्र में बिलेनियर की लिस्ट 5वें नंबर पर बिल गेट्स हैं, जिन्होंने 31 की उम्र में ये कामयाबी हासिल की थी.
रिहाना भी लिस्ट में
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.