
मोहाली में अकाली दल के नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, माना जाता था बादल परिवार का करीबी
ABP News
मोहाली में अकाली दल के नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. माना जाता था अकाली नेता विक्की बादल परिवार का काफी करीबी था.
मोहालीः मोहाली में युथ अकाली दल के नेता विक्की मिठुखेड़ा का कत्ल कर दिया गया है. घटना उस वक्त घटी जब मोहाली के सेक्टर 71 मे विक्की मिठुखेड़ा एक प्रापरटी डीलर के आफिस मे पहुंचे थे. जब वो बाहर निकल रहे थे तभी दो हमलावर अचानक उनकी तरफ आए और कार मे बैठ रहे विकी पर गोलीयां चला दी. हमलावार सफेद रंग की आई 20 कार मे सवार हो कर आए थे. हमले के दौरान मार्केट के बाहर खड़ी कार में दो हमलावर मोजुद थे जबकि दो ने मौके पर आकर गोलियां चला दी. सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीरें सामने आई हैं उसके मुताबिक दो हमलावर आए और यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिठुखेडा पर गाड़ी में बैठते समय उन पर गोलीयां चलाई. हमला होने पर विक्की ने अपनी जान बचाने की कोशिश की इस दौरान गोली उनके बाजू पर लगी. जान बचाकर भाग रहे विक्की का हमलावरों ने पीछा किया और करीब 200 मीटर की दूरी तक खदेड़ कर गोलीयों से भून दिया.More Related News