
मोहाली टेस्ट: भारत ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, पारी और 222 रनों से हराया
BBC
श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने पहली पारी में 174 रनों पर समेट दिया और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.
भारत ने श्रीलंका को मोहाली में पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रनों से हराकर सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
पहली पारी में भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर 574 रन बनाए थे. इसके बाद खेलने उतरी श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 174 रनों पर समेट दिया और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.
श्रीलंकाई टीम फॉलोऑन में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाई और दूसरी पारी में कुल 178 रन ही बना सकी.
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच तीन दिनों में ही ख़त्म हो गया.
श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में निरोशन दिकवेला ने नाबाद 51 रन बनाए.
More Related News