मोहाली एमएमएस लीक, जानें कैसे आरोपी छात्रा पर हुआ लड़कियों को शक, कैसे पकड़ी गई बाथरूम में
Zee News
तीन से चार छात्राओं ने आरोपी छात्रा को शौचालय में देखा, जहां वह अपने फोन के साथ कुछ तस्वीरें ले रही थी. उन्होंने फिर वार्डन को मामले की सूचना दी और बाद में पुलिस को सूचित किया गया. दूसरी लड़कियों को चिंता यह थी कि कहीं उसके (आरोपी के) फोन में दूसरी लड़कियों का कोई वीडियो तो नहीं है.
चंडीगढ़: मोहाली वीडियो लीक मामले का विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. हॉस्टल की दो वॉर्डन का सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी कैंपसको 6 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं कई छात्र यूनिवर्सिटी छोड़कर घर जाते नजर आए हैं.
अब तक पुलिस जांच में क्या सामने आया है -लड़की ने सिर्फ अपने वीडियो लड़के को भेजे -किसी और लड़की का कोई वीडियो नहीं बना -किसी ने सुसाइड की कोशिश नहीं की है
More Related News