![मोहर्रम के सर्कुलर की भाषा को लेकर शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद DGP से नाराज, कहा- तुरंत बदलें नहीं तो करेंगे प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/0f040696a5d82d6fc4d2a0166a143231_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मोहर्रम के सर्कुलर की भाषा को लेकर शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद DGP से नाराज, कहा- तुरंत बदलें नहीं तो करेंगे प्रदर्शन
ABP News
शिया धर्मगुरु यूपी के डीजीपी से मोहर्रम के सर्कुलर की भाषा को लेकर नाराज दिख रहे हैं. धर्मगुरु के मुताबिक, सर्कुलर की भाषा शैली जज्बातों को भड़काने वाली है.
लखनऊ: मोहर्रम के सर्कुलर की भाषा को लेकर शिया धर्मगुरु उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से नाराज दिख रहे हैं. इसकी वजह ये कि, मोहर्रम को लेकर डीजीपी मुकुल गोयल की तरफ से जारी सर्कुलर की भाषा पर उन्हें आपत्ति है. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने तो प्रदेश की मोहर्रम कमेटियों को पुलिस की किसी भी मीटिंग में शामिल न होने का आदेश तक दे डाला है. हालांकि, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि सर्कुलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. अगर किसी को नाराजगी है तो संवाद से समाधान निकाला जाएगा. हमारे अधिकारी धर्मगुरुओं से बातचीत कर रहे हैं. मोहर्रम को लेकर डीजीपी मुकुल गोयल की तरफ से जारी सर्कुलर की भाषा पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.More Related News