
मोहम्मद हफीज ने रिजवान को कहा पाकिस्तान का नंबर वन विकेटकीपर तो भड़क उठे सरफराज अहमद, यूं किया रिएक्ट
NDTV India
पाकिस्तान के वर्तमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार 104 रन की पारी खेली, रिजवान पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं रिजवान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाने में भी सफल रहे थे.
पाकिस्तान के वर्तमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार 104 रन की पारी खेली, रिजवान पाकिस्तान के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं रिजवान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाने में भी सफल रहे थे. बल्लेबाजी के अलावा रिजवान ने शानदार विकेटीकीपिंग कर के खुद को साबित कर दिया है. मोहम्मद रिजवान के शानदार परफॉर्मेंस को देखकर हफीज (Mohammad Hafeez) ने ट्वीट किया जिसपर सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने रिएक्ट किया है. दरअसल हफीज ने ट्वीट लिखा, मुबारकवाद मोहम्मद रिजवान, तुम स्टार हो .आश्चर्य है कि आपको कितने समय तक यह साबित करने की आवश्यकता पड़ेगी कि आप पाकिस्तान के नंबर वन विकेटकीपर/बल्लेबाज हैं. सिर्फ पूछ रहा हूं.' हफीज के द्वारा किया गया ट्वीट सरफऱाज अहमद को पसंद नहीं आया है.More Related News