
मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन की होगी जांच! साजिश के तहत इलाज के अभाव में हत्या करने का है आरोप
ABP News
आरजेडी नेता परवेज आलम ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा कि दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन का निधन संदेहास्पद है. ऐसा लगता है कि गहरी साजिश के तहत उनकी हत्या हुई है. उनके इलाज में भारी लापरवाही की गई है.
पटना: बिहार के सिवान संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का इसी साल एक मई को इलाज के दौरान निधन हो गया था. निधन के बाद दिवंगत नेता के समर्थकों ने साजिश के तहत इलाज के अभाव में नेता की हत्या कर देने का आरोप लगाया था. वहीं, पूरे मामले की जांच की मांग की थी. अब मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो सकती है. बता दें कि मामले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर सिवान आरजेडी के नेता परवेज आलम ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसका गृह मंत्रालय की ओर से तुरंत जवाब भी मिल गया है. मंत्रालय की ओर से आए जवाब में आरजेडी नेता के आवेदन को गृह मंत्रालय में तैनात समन्वय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की संयुक्त सचिव सहेली घोष रॉय को अग्रेषित करने की जानकारी दी गई है. अब नेता को संयुक्त सचिव के जवाब का इंतजार है.More Related News