मोहम्मद शमी ने की रोहित शर्मा की तारीफ, इसलिए बताया गेंदबाजों का कप्तान
ABP News
इंग्लैंड रवाना होने से पहले मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. शमी ने रोहित शर्मा को गेंदबाजों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला खिलाड़ी बताया है. शमी ने विराट कोहली को लेकर भी महत्वपूर्ण बात शेयर की.
रोहित शर्मा ना सिर्फ धाकड़ बल्लेबाज बल्कि आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान के तौर पर ही जाना जाता है. टीम इंडिया में रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने स्टार खिलाड़ी की कप्तानी के मुरीद हैं. मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा की सराहना करते हुए कहा है कि वह गेंदबाजों को स्वतंत्र होकर गेंदबाजी करने की इजाजत देते हैं. शमी का कहना है कि रोहित की सलाह में हमेशा ही पॉजिटिविटी रहती है. शमी ने कहा, "गेंदबाज के नाते जब भी मैं उनसे सलाह लेने जाता हूं तो वह हमेशा पॉजिटिव जवाब देते हैं. रोहित हमेशा गेंदबाज से कहते हैं कि जो उनका मन कहे वो काम करो."More Related News