मोहम्मद शमी ने किया साफ कि वह संन्यास लेने के बाद क्या करेंगे
NDTV India
विश्व भर के देश जब कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं. तब शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि ऐसे समय में बहुत अधिक योजनाएं बनाने का कोई फायदा नहीं है. इस तेज गेंदबाज ने ‘गल्फ न्यूज’ से कहा, ‘‘देखिये बहुत अधिक योजनाएं बनाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दौरान अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें लगता है कि टीम यदि पिछले छह महीने के शानदार प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहती है, तो ब्रिटिश दौरा भी उसके लिए सफल होगा. भारतीय टीम दो जून को साढ़े तीन महीने के ब्रिटिश दौरे के लिये रवाना होगी जहां वह कुछ छह टेस्ट मैच खेलेगी. इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. इसके बाद भारत चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा. वहीं, शमी ने अपने भविष्य की योजना भी साफ कर दी है कि वह संन्यास के बाद क्या करेंगे.More Related News