मोहम्मद शमी की ट्रोलिंग होने पर उनके गांववाले हुए दुखी
BBC
पाकिस्तान से भारत को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के धर्म को लेकर उन्हें निशाना बनाया गया. इस पर उनके गांववालों का क्या कहना है?
पाकिस्तान से टी20 मैच में भारतीय टीम की शिकस्त के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी काफ़ी ट्रोल किए गए.
सोशल मीडिया पर शमी के धर्म को लेकर उन्हें निशाना बनाया गया. लेकिन कई खिलाड़ियों, नेताओं और आम लोगों ने शमी का साथ दिया.
शमी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमरोहा ज़िले के सहसपुर अलीनगर गांव के रहने वाले हैं. इस पूरे वाक़ये पर उनके गांववालों का क्या कहना है?
वीडियो: शहबाज़ अनवर, बीबीसी के लिए
एडिटिंग: मनीष जालुई
More Related News