मोहम्मद अज़ीज़: अपने देश को मलेरिया मुक्त करने वाले भुला दिए गए एक नायक
BBC
साइप्रस एक समय दुनिया के उन देशों में शामिल था, जहाँ मलेरिया के सबसे ज़्यादा मामले सामने आते थे. लेकिन एक व्यक्ति की अथक कोशिशों ने कैसे इससे मुक्ति दिलाई. पढ़िए ये रिपोर्ट.
उन्होंने उन्हें महान मुक्तिदाता कहा. उनका नाम मोहम्मद अज़ीज़ था. साइप्रस की पिछली सदी की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक के पीछे उनका हाथ था. फिर भी साइप्रस के मुट्ठी भर लोगों के अलावा उन्हें कोई और नहीं जानता. अज़ीज़ साइप्रस में तुर्की मूल के एक स्वास्थ्य अधिकारी थे, जिन्होंने ये सुनिश्चित किया कि साइप्रस मलेरिया को पूरी तरह मिटाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाए. अपने देशवासियों में 'द फ़्लाई मैन' के नाम से मशहूर अज़ीज़ ने नोबेल पुरस्कार विजेता मलेरिया विशेषज्ञ सर डोनाल्ड रॉस के अधीन अध्ययन किया. रॉस ने ही मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के प्रकार की खोज की थी. ब्रिटेन के उपनिवेश रहे साइप्रस के बारे में एक किताब के शोध के दौरान मुझे संयोगवश अज़ीज़ की कहानी का पता चला. वर्ष 1936 तक साइप्रस दुनिया के ऐसे देशों में शुमार था, जहाँ दुनिया के सबसे ज़्यादा मलेरिया के मामले सामने आते थे. उस समय साइप्रस ब्रिटेन का उपनिवेश था और हर साल यहाँ मलेरिया के क़रीब 18000 मामले सामने आते थे.More Related News