![मोहन भागवत बोले- शादी के लिए धर्मांतरण करने वाले हिंदू ग़लत- प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/15C53/production/_121017198_gettyimages-1181070460.jpg)
मोहन भागवत बोले- शादी के लिए धर्मांतरण करने वाले हिंदू ग़लत- प्रेस रिव्यू
BBC
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शादी के लिए धर्म बदलने वाले हिन्दू लड़के और लड़कियों पर अपनी राय खुलकर रखी है. उन्होंने मुग़ल काल को लूट काल कहा है.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि जो हिंदू शादी के लिए धर्मांतरण कर रहे हैं, वे ग़लत कर रहे हैं.
अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, भागवत ने कहा कि यह एक छोटे स्वार्थ के लिए हो रहा है क्योंकि हिंदू परिवार अपने बच्चों में अपने धर्म और परंपराओं के लिए गर्व का भाव पैदा नहीं कर पाते.
इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार के अनुसार, ''भागवत ने उत्तराखंड के हल्दवानी में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे मतांरतरण होता है? अपने देश के लड़के-लड़कियाँ दूसरे मतों में कैसे चली जाते हैं? छोटे-छोटे स्वार्थों के कारण, विवाह करने के लिए. करने वाले ग़लत हैं, वो बात अलग है, लेकिन हमारे बच्चे हम नहीं तैयार करते? हमको इसका संस्कार घर में देना पड़ेगा. अपने स्व के प्रति गर्व, अपने धर्म के प्रति गर्व, अपनी पूजा के प्रति आदर. उसके लिए प्रश्न आएगा तो उत्तर देना, कंफ़्यूज़ नहीं होना.''
अख़बार ने अपनी ख़बार में लिखा है कि मोहन भागवत का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब कई बीजोपी शासित राज्य अंतरधार्मिक शादियों के ख़िलाफ़ क़ानून ला चुके हैं. ऐसी शादियों को हिंदूवादी संगठन 'लव-जिहाद' कहते हैं. माना जाता है कि राज्य सरकारों ने ये क़ानून आरएसएस के दबाव में ही लाया है.
अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, भागवत ने भारतीय परिवारों के मूल्यों और उनके संरक्षण को लेकर विस्तार से बात की, उन्होंने इस बारे में भी बात की कि कैसे आरएसएस के कार्यक्रमों में केवल आदमी ही दिखाई देते हैं.