मोहन भागवत के बयान पर मायावती का पलटवार, कहा- RSS और BJP की कथनी और करनी में अंतर
ABP News
मायावती ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी एंड कंपनी के लोगों व इनकी सरकारों की कथनी व करनी में अंतर सभी देख रहे हैं. आरएसएस के सहयोग और समर्थन के बिना बीजेपी का अस्तित्व कुछ भी नहीं है.
Mayawati On RSS Chief Mohan Bhagwat's Remarks: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासी बवाल मच गया है. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सहित देश के जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें चल रही हैं, वे भारतीय संविधान की सही मानवतावादी मंशा के मुताबिक चलने की बजाए ज़्यादातर आरएसएस के संकीर्ण एजेंडे पर चल रही हैं, ये आम चर्चा है. मायावती ने कहा कि ''आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कल एक कार्यक्रम में भारत में सभी धर्मों के लोगों का डीएनए एक होने की बात किसी के भी गले के नीचे आसानी से नहीं उतरने वाली है. आरएसएस और बीजेपी एंड कंपनी के लोगों व इनकी सरकारों की कथनी व करनी में अंतर सभी देख रहे हैं.''More Related News