मोलोटोव कॉकटेल: यूक्रेन के देसी बमों का सोवियत नेता से क्या है नाता
BBC
यूक्रेन के लोग रूस की सेना के ख़िलाफ़ घरों में बने जिन बमों को इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें 'मोवोटोव कॉकटेल' कहा जा रहा है, लेकिन क्यों
युद्ध कुछ लोगों को अविश्वसनीय लगते हैं. कुछ को डराते हैं.
ऐसे लोगों के बीच यूक्रेन के हज़ारों नागरिक भी दिखते हैं. जो कुछ अलग हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फ़रवरी को जब यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया, तब इन लोगों ने अपनी सेना के साथ खड़े होने का फ़ैसला किया.
रूस की तुलना में यूक्रेन का सैन्य बल और आबादी काफी कम है. रूस के हमले के बाद जब सरकार ने अपील की तो देश के सभी तबके लोगों ने समर्थन दिया.
कुछ लोगों ने उन देसी बमों को फिर से ज़िंदा कर दिया, जिनकी पहचान 'मोलोटोव कॉकटेल' के तौर पर रही है.
कांच की बोतल के ज़रिए तैयार होने वाले आग उगलते ये बम फेंकते लोगों की तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल होने लगी.
More Related News