
मोबाइल हो गया है चोरी तो वापस पाने में अब सरकार करेगी मदद, बस करना होगा ये काम
Zee News
कई बार ऐसा होता है कि फोन ब्लॉक कराने के कुछ दिनों बाद आपको मिल जाता है. ऐसे में आप फोन को अनलॉक भी करा सकते हैं. जिससे आप इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकें.
नई दिल्ली: मोबाइल फोन मौजूदा समय में हमारे रोजमर्रा के जीवन का सबसे अहम हिस्सा है. हम बैंकिंग, पढ़ाई, दफ्तर के कई काम इसकी मदद से निपटाते हैं. यदि आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप अपने चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करा सकते हैं. वहीं अगर आपका मोबाइल फोन आपको प्राप्त हो जाए तो उसे अनलॉक करा सकते हैं. टेलीकम्युनिकेशन्स डिपार्टमेंट ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट को खोए या चोरी हुए फोन को सभी मोबाइल नेटवर्क पर ब्लॉक करने, चोरी को हतोत्साहित करने और ऐसे फोन का पता लगाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. ऐसे कराएं फोन ब्लॉक -ब्लॉक कराने के लिए आपको पर विजिट करना है -होमपेज पर आपको ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल का एक लाल रंग का बटन दिखेगा. -उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा -आपको मोबाइल नंबर, IMEI 1/IMEI 2, फोन की कंपनी और मॉडल, चोरी हुए फोन का बिल जैसी कई अन्य जानकारियां भरनी होगी. -सारी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट कर दें.More Related News