![मोबाइल में स्लो चल रहा है इंटरनेट, ये पांच टिप्स बढ़ा देंगी स्पीड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/55a97b04ea1d8fd131040d3c6c62505b_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मोबाइल में स्लो चल रहा है इंटरनेट, ये पांच टिप्स बढ़ा देंगी स्पीड
ABP News
मोबाइल में अगर इंटरनेट स्लो चल रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. कुछ टिप्स को फॉलो कर आप इंटरनेट की स्पीड बढ़ाई जा सकती है.
मोबाइल में तेज इंटरनेट की जरूरत हर वक्त रहती है. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट पर निर्भरता और बढ़ गई है. ऐसे मे अगर आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड स्लो है तो आपको ऑनलाइन काम करने में खासी परेशानी होगी. मोबाइल में अगर इंटरनेट स्लो चल रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. कुछ टिप्स को फॉलो कर आप इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. जानते हैं वे टिप्स क्या हैं. कैशे जरूर करें क्लियरसमय-समय पर कैशे क्लियर करते रहें. दरअसल कैशे फुल होने के बाद एंड्रॉयड फोन स्लो हो जाता है, जिसका इंटरनेट की स्पीड पर पड़ता है.More Related News