
मोदी सरकार पर शिवसेना का हमला- नेहरू-गांधी के बनाए सिस्टम से ही देश इस कठिन समय से लड़ पा रहा है
ABP News
मोदी सरकार पर शिवसेना ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी के बनाए सिस्टम से ही देश इस कठिन समय से लड़ पा रहा है. इस दौरान उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल उठाए.
मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कोरोना महामारी के बीच व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी की वजह से भारत कठिन समय के खिलाफ लड़ पा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह समेत पूर्व प्रधानमंत्रियों की ओर से बनाई गई व्यवस्था के कारण ही आज देश को कठिन समय से पार पाने में मदद मिल रही है. सामना में लिखा गया है, ''देश साफ तौर पर, भारत नेहरू-गांधी की ओर से बनाई गई व्यवस्था के सहारे है. कई गरीब देश भारत को मदद की पेशकश कर रहे हैं. इससे पहले, पाकिस्तान, रवांडा और कॉन्गो जैसे देश दूसरों से मदद लेते थे. लेकिन आज के शासकों की गलत नीतियों के कारण देश इस स्थिति से गुजर रहा है.''More Related News