
मोदी सरकार ने दिया किसानों का बड़ा तोहफा! बढ़ाई e-KYC की डेडलाइन, यह है केवाईसी की लास्ट डेट
ABP News
किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्राधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत गरीब, कमजोर आय वर्ग और सीमांत किसानों की मदद के लिए सरकार हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है.
देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थियों के लिए सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने इस योजना में ई-केवाईसी में बड़ा बदलाव करते हुए इसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया है. पहले इस योजना के तहत किसानों को 31 मार्च 2022 तक ई-केवाईसी कराना जरूरी था. अब सरकार ने केवाईसी की डेडलाइन को बढ़ाकर 22 मई 2022 कर दिया है. गौरतलब है कि देश में बड़ी संख्या में लोग आज भी कृषि सेक्टर से जुड़े हुए है. देश की जीडीपी (GDP) में कृषि का करीब 17 से 18 प्रतिशत का योगदान है. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं के तहत किसानों को सस्ता कृषि संबंधि उपकरण, बिजली पानी, आर्थिक मदद आदि की सहायता दी जाती है.
पीएम किसान स्कीम क्या है?मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत गरीब, कमजोर आय वर्ग और सीमांत किसानों की मदद के लिए सरकार हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. इस स्कीम के तहत मिलने वाले मदद तीन किस्त यानी 2000 रुपये क्सानों के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस स्कीम के 10 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है. अप्रैल के महीने में इस योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.