
मोदी सरकार ने ऐसा क्या कर दिया कि चीनी अख़बार हुआ फिदा?
BBC
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम नहीं हो रहा है लेकिन शुक्रवार को भारत ने 2022 में चीन में विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स खेलों की मेज़बानी का समर्थन किया है.
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम नहीं हो रहा है लेकिन शुक्रवार को भारत ने 2022 में चीन में विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स खेलों की मेज़बानी का समर्थन किया है.
दूसरी तरफ़ अमेरिका की ओर से ऐसे संकेत आ रहे थे कि वो मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले में इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का राजनयिक बहिष्कार कर सकता है.
चीन और भारत के बीच पिछले 19 महीनों से सीमा पर तनाव है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन, भारत से लगी सीमा पर सैन्य ठिकाना और मज़बूत कर रहा है.
लेकिन शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लवरोफ़ और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ वर्चुअल बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स खेलों के आयोजन में चीन का समर्थन किया.
रूस, चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की इस बैठक के बाद साझा बयान जारी किया गया. इस बयान में कहा गया है, ''चीन में 2022 में विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स खेलों की मेज़बानी के लिए मंत्रियों ने समर्थन किया है.''