मोदी सरकार क्या क़र्ज़ देकर सुधारेगी अर्थव्यवस्था?
BBC
कोरोना से बुरी तरह मार खाई हुई अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कुल मिलाकर 6,28,993 करोड़ रुपए का नया पैकेज लाने का एलान किया है.
कोरोना से बुरी तरह मार खाई हुई अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कुल मिलाकर 6,28,993 करोड़ रुपए का नया पैकेज लाने का एलान किया है. इसके पहले भी मोदी सरकार क़रीब 24 लाख 35 हज़ार करोड़ रुपए के राहत और स्टिमुलस पैकेज देने का एलान कर चुकी है. लेकिन इसमें से ज़्यादातर रक़म क़र्ज़ के नाम पर ही दी जानी है. अब वो क़र्ज़ वापस आएगा या नहीं यह एक अलग सवाल है. लेकिन कोरोना राहत के पहले एलान के बाद से जितना कुछ सामने आया है, वो मोटे तौर पर उधार बाँटने की ही योजना है. स्टोरी: आलोक जोशी आवाज़: नवीन नेगी वीडियो एडिटिंग: शुभम कौलMore Related News