
मोदी सरकार के 8 साल: उज्ज्वला योजना से कितनी बदली गरीबों की रसोई की दशा? जानिए यहां
Zee News
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर देश में क्या कुछ बदला? उज्ज्वला योजना.. गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की इस योजना से गरीबों की रसोई में कितना बदलाव हुआ, आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताते हैं.
नई दिल्ली: मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर देश में क्या कुछ बदला? सरकार की नीतियों और सरकारी योजनाओं में वो बदलाव अग्निपथ पर चलने जैसा ही रहा. जिन योजनाओं की चर्चा सबसे ज्यादा हुई, उनमें एक है उज्ज्वला योजना.. गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की इस योजना को देश की राजनीति में गेम चेंजर के तौर पर देखा जाता है, लेकिन क्या इस योजना से गांव-शहर और कस्बों में गरीबों की रसोई की दशा कितनी बदली?
उज्ज्वला योजना की अहमियत समझिए..
More Related News