
मोदी सरकार के सात साल: 20 हजार गांवों में बीजेपी नेता करेंगे सेवा कार्य, जानें पूरा प्लान
ABP News
मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर बीजेपी यूपी के 20 हजार गांवों में तीन दिनों तक सेवा कार्य करेगी. इसके तहत बीजेपी आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए जमीन भी तैयार कर रही है.
लखनऊ. मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर बीजेपी किसी भी तरह के जश्न समारोह का आयोजन नहीं करेगी. कोरोना की दूसरी लहर के बीच बीजेपी यूपी में तीन दिनों तक सेवा कार्य करेगी. प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा गांवों में पार्टी के विधायक, सांसद और पदाधिकारी जाएंगे और सेवा कार्य करेंगे. हालांकि इसके जरिए कहीं ना कहीं बीजेपी की तैयारी आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में जमीन तैयार करना भी है. हाल ही में पंचायत चुनाव के नतीजों में बीजेपी को नंबर दो पर संतोष करना पड़ा. पूरे प्रदेश में बीजेपी को उम्मीद से काफी कम सीटें मिली. हार के कारणों की समीक्षा में पता चला कि कोरोना के चलते चुनाव के दौरान पार्टी के विधायक, सांसद गांव तक जा ही नहीं पाए जिसका खामियाजा इन चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ा. अब जब यूपी में ग्राम पंचायतों का गठन हो चुका है. सभी ग्राम सभाओं में प्रधान और पंच शपथ भी ले चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर हलचल बढ़ने वाली है.More Related News