
मोदी सरकार के लिए खास है आज 5 अगस्त की तारीख, क्या एक बार फिर लिया जाएगा ऐतिहासिक निर्णय?
ABP News
मोदी सरकार के लिए आज 5 अगस्त की तारीख बेहद खास मानी जाती है. ऐसा इसलिए कि बीते दो सालों से लगातार इस दिन सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. वहीं, अब इस साल क्या होगा इस को लेकर सवाल बनते दिख रहे है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 7 साल से केंद्र की सत्ता पर बने हुए हैं. उनके कार्यकाल में एक तारीख बेहद खास बन गई है. ये तारीख, 5 अगस्त की है. दरअसल, साल 2019 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया था. वहीं, बीते साल, अयोध्या राम मंदिर का शिलान्यास किया. जिसके बाद इस साल 5 अगस्त को क्या होने वाला है इस पर चर्चा शुरू हो गई है. मोदी सरकार ने बीते दो सालों में एतिहासिक फैसले लेकर अपने विरोधियों को चौंकाया है. वहीं, क्या इस साल भी इस दिन कुछ ऐतिहासिक फैसला लिया जाएगा? क्या मोदी सरकार एक बार फिर कुछ ऐतिहासिक निर्णय लेकर अपने विरोधियों को चौंका देगी?More Related News