
मोदी सरकार के मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर क्या दबाव में है बीजेपी?
BBC
लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफ़े की मांग पर संसद में दो दिनों से कामकाज ठप है. आखिर मोदी सरकार उनसे इस्तीफ़ा क्यों नहीं ले रही है?
संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर हंगामा हुआ.
गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफ़े की मांग की.
उन्होंने कहा, "लखीमपुर खीरी में जो हत्या हुई है उसमें मंत्री जी को इस्तीफ़ा देना चाहिए. वे क्रिमिनल हैं."
राहुल ने कहा, "ये कहा गया कि लखीमपुर खीरी मामला एक साजिश है. बिल्कुल है. हर कोई जानता है कि इसमें किनका बेटा शामिल है. हम चाहते हैं मंत्री इस्तीफ़ा दें. हम संसद में बहस चाहते हैं लेकिन पीएम मोदी ने मना कर दिया. वे बहाने बना रहे हैं."
More Related News