![मोदी सरकार के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अंग्रेज़ी के कारण हुए ट्रोल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/2D46/production/_119309511_mansukh2.jpg)
मोदी सरकार के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अंग्रेज़ी के कारण हुए ट्रोल
BBC
मनसुख मंडाविया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के हैं. इन्हें मोदी मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है.
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से बुधवार को रविशंकर प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन और प्रकाश जावडेकर जैसे वरिष्ठ मंत्रियों का इस्तीफ़ा हुआ. दूसरी तरफ़, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनुराग ठाकुर जैसे अपेक्षाकृत युवाओं को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया. मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार प्रत्याशित था लेकिन जिन लोगों को हटाया गया वो अप्रत्याशित रहा. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार और कई वरिष्ठ मंत्रियों से इस्तीफ़ा लेने के फ़ैसले को अलग-अलग नज़रिए से देखा जा रहा है. डॉ हर्षवर्धन को अटल बिहारी वाजपेयी स्वास्थ्यवर्धन कहा करते थे लेकिन पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में उन्हें चलता कर दिया गया. उनकी जगह पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के मनसुख मंडाविया ने ली है. मनसुख मंडाविया भारत के नए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बनाए गए हैं. 49 वर्षीय मंडाविया गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. मंडाविया के स्वास्थ्य मंत्री बनते ही गूगल पर उनके परिवार, निर्वाचन क्षेत्र, शिक्षा और बायोडेटा की खोज शुरू हो गई. कुछ गड़े मुर्दे भी उखाड़े गए और लोगों ने पुराने ट्वीट में अंग्रेज़ी को लेकर मज़ाक बनाना शुरू कर दिया.More Related News