मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में शामिल 42 फीसदी मंत्रियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्जः एडीआर
The Wire
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल कुल 78 मंत्रियों में से चार के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही 90 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में बीते बुधवार को हुए फेरबदल के बाद नए मंत्रिमंडल में शामिल 78 मंत्रियों में से 42 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. चुनाव अधिकार संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनावी हलफनामों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल के 78 मंत्रियों में से 42 फीसदी ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है. इन 78 मंत्रियों में से चार के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.’ केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल 15 मंत्रियों को शामिल किया गया जबकि 28 को केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में 33 मंत्री (42 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 23 मंत्रियों (कुल सदस्यों का 31 फीसदी) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे मामले शामिल हैं.More Related News