![मोदी सरकार के दबाव में चुनाव आयोग ने हिमंता बिस्वा शर्मा पर प्रतिबंध की अवधि कम की: कांग्रेस](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/03/Priyanka-Gandhi-Vadra.jpg)
मोदी सरकार के दबाव में चुनाव आयोग ने हिमंता बिस्वा शर्मा पर प्रतिबंध की अवधि कम की: कांग्रेस
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजग सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए योजना बनाती है. पत्रकारों को धमकी देने वाले असम के मंत्री पीयूष हज़ारिका को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया. डीएमके ने पार्टी अध्यक्ष स्टालिन की बेटी के घर ‘आयकर छापे’ पर केंद्र को घेरा. ममता बनर्जी के चोटिल पैर से संबंधित वीडियो सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में वाकयुद्ध.
तमुलपुर: उत्तर-पूर्व में भूमिगत संगठनों के साथ हुए शांति समझौतों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम में अब तक समर्पण नहीं करने वाले उग्रवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की और कहा कि ‘आत्मनिर्भर असम’ बनाने के लिए उनकी जरूरत है. बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में बकसा जिले के तमुलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के लोग हिंसा के खिलाफ हैं और वे विकास, शांति, एकता तथा स्थिरता के साथ हैं. कांग्रेस पर राज्य में हिंसा को उकसाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘सालों के संघर्ष के बाद मुख्यधारा में लौटे लोगों के पुनर्वास की जिम्मेदारी हमारी है.’ उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने अभी तक आत्मसमर्पण नहीं किया है, उनसे मैं अपील करता हूं कि राज्य के भविष्य के लिए तथा अपने खुद के भविष्य के लिए लौटें, क्योंकि आत्मनिर्भर असम बनाने के लिए उनकी जरूरत है.’More Related News