मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में चुनावी राज्यों पर भी निशाना, सबसे ज्यादा फोकस उत्तरप्रदेश पर, सात मंत्री बने
ABP News
कैबिनेट विस्तार में अगले साल विधानसभा चुनाव वाले राज्यों को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की कोशिश नजर आती है. इनमें सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश से 7 मंत्री बनाए गए . वहीं, गुजरात से 5 मंत्री मंत्री बनाए गए.
नई दिल्लीः बुधवार को मोदी सरकार का स्वरूप पूरी तरह बदल गया और बदला भी कुछ इस तरह जिसकी बड़े-बड़े पॉलिटिकल पंडित भी कल्पना नहीं कर पाए थे. कई नए चेहरों ने मोदी कैबिनेट में दस्तक दी है तो कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. मंत्रियों के जोड़-घटाव में जो मैथेमेटिक्स काम कर रहा है, उससे पीएम मोदी के फ्यूचर प्लानिंग की झलक साफ नजर आती है. नई मोदी कैबिनेट में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ समाज के हर तबके को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश नजर आती है. चुनावी राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा यूपी से 7 मंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही यहां से आने वाले कुल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. इसके बाद गुजरात से 5 मंत्री, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल और मणिपुर से 1-1 मंत्री बनाए गए हैं.More Related News