
मोदी सरकार की नीतियों की वजह से क्या बढ़ रहे हैं आटे के दाम?
BBC
आटे की कीमत में हो रही बढ़ोतरी मोदी सरकार की नीतियों की वजह से है या फिर मौसम की मार है असल कारण. पढ़िए इस रिपोर्ट में.
एक साल पहले भारत के ख़ुदरा बाज़ार में आटे की औसत कीमत 2880 रुपये प्रति क्विंटल थी. आज ये बढ़कर 3291 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.
यानी आटे के दाम में पिछले एक साल में ख़ुदरा बाज़ार में प्रति क्विंटल तक़रीबन 400 रुपये का इजाफ़ा हुआ है.
आपके घर के आटे का बजट भी इसी क्रम में कुछ हद तक ज़रूर प्रभावित हुआ होगा.
साल 2010 के बाद आटे के दाम में इस बार रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है.
आख़िर क्यों? इस रिपोर्ट में इसी सवाल का जवाब तलाशने की एक कोशिश करेंगे.
More Related News