मोदी सरकार किसानों के साथ, पुराने दाम पर ही मिलेगी गैर-यूरिया खाद, जारी किए निर्देश
AajTak
केन्द्र सरकार ने किसानों के हित में एक और फैसला लेते हुए खाद कंपनियों से शुक्रवार को गैर-यूरिया उवर्रकों को पहले की MRP पर ही बेचने के लिए कहा. इससे किसानों को खाद पुराने दाम पर ही मिलेगी. जानें पूरा मामला..
केन्द्र सरकार ने किसानों के हित में एक और फैसला लेते हुए खाद कंपनियों से शुक्रवार को गैर-यूरिया उवर्रकों को पहले की MRP पर ही बेचने के लिए कहा. इससे किसानों को खाद पुराने दाम पर ही मिलेगी. जानें पूरा मामला.. किसानों के हित को प्राधान्य देते हुए फर्टिलाइजर्स की कीमत में कोई बढ़ोतरी नही होगी। pic.twitter.com/ueCGo8saiq कंपनियां नहीं बढ़ाएं MRP पीटीआई की खबर के मुताबिक केन्द्र सरकार ने उवर्रक कंपनियों से शुक्रवार को कहा कि वे गैर-यूरिया उवर्रक जैसे कि डीएपी के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में कोई बढ़ोत्तरी ना करें और उसे पुराने दाम पर ही बेचें.More Related News