
मोदी सरकार का पंजाब को पत्र, यूपी-बिहार के मज़दूरों को बंधुआ बनाने और ड्रग्स देने का ज़िक्र: प्रेस रिव्यू
BBC
किसानों के प्रदर्शन के बीच गृह मंत्रालय ने पंजाब के गृह सचिव और पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर राज्य में बंधुआ मज़दूरी के मिले मामलों की जांच करने को कहा है. पढ़ें,आज के अख़बारों की प्रमुख ख़बरें.
केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर राज्य में बिहार और यूपी के मज़दूरों को बंधुआ बनाने और लंबे समय तक काम कराने के लिए उन्हें ड्रग्स देने की बीएसएफ़ की शिकायतों की जांच करने को कहा है. अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, गृह मंत्रालय ने पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को 17 मार्च को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि 2019-20 में बीएसएफ़ ने पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे ज़िलों में ऐसे 58 मज़दूरों को पकड़ा था. ग़ौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र के तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पत्र के सामने आने के बाद किसान संगठनों के नेताओं ने इसकी ख़ासी आलोचना की है. बीकेयू डकौंदा के महासचिव और ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमिटी के सदस्य जगमोहन सिंह ने केंद्र सरकार पर 'किसानों की छवि को ख़राब' करने का आरोप लगाया है. पंजाब पुलिस के एक अफ़सर ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर अख़बार को पत्र में लिखी बातों की पुष्टि की है लेकिन उनका कहना है कि यह जांच परिणाम 'अवास्तविक' हैं.More Related News