![मोदी सरकार इन तरीक़ों से लगा सकती है महँगाई पर लगाम](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/13FFA/production/_119241918_45615bdc-3bca-4599-b6fc-5acd4d1cebf0.jpg)
मोदी सरकार इन तरीक़ों से लगा सकती है महँगाई पर लगाम
BBC
कोरोना काल में भारत में महँगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमते भी लगातार बढ़ रही हैं. हालाँकि बाज़ार में माँग कम है, फिर भी क्यों है महँगाई. कैसे इससे निपट सकती है सरकार.
अर्थशास्त्र जिसने पढ़ा है और जिसने ना भी पढ़ा हो - इतनी सी बात सब जानते हैं कि बाज़ार में माँग होगी, तभी महँगाई बढ़ेगी. लेकिन भारत के बाज़ार में अभी चीज़ों की माँग भी कम है, फिर भी महँगाई आसमान छू रही है. आख़िर ऐसा क्यों है? बढ़ती महंगाई, क्या हैं वजह और क्या होगा असर तेल की महंगाई के लिए क्या पिछली सरकारें ज़िम्मेदार हैं? कोरोना काल में बाज़ार में लोगों के हाथ में पैसा कम है, कइयों की नौकरी चली गई है, कइयों का ख़र्च स्वास्थ्य पर ज़्यादा हो गया है, कई लोग केवल रोज़मर्रा के सामान जुटने भर कमा- खा रहे हैं.More Related News