
मोदी मंत्रिमंडल में यूपी से बनाए गए सात मंत्री, राजभर बोले- दगे हुए कारतूस, मैदान में आएं तो...
ABP News
मोदी मंत्रिमंडल में बुधवार को यूपी से सात सांसदों को जगह दी गई है. ओपी राजभर ने इन्हीं सात सांसदों पर तंज कसा है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मोदी मंत्रिमंडल में हुए विस्तार को लेकर निशाना साधा है. मोदी मंत्रिडल में यूपी से सात नेताओं को मंत्री बनाया गया है. राजभर ने यूपी से शपथ लेने वाले सांसदों पर तंज कसा है. राजभर ने कहा कि यह सब दगे हुए कारतूस हैं, मैदान में आएं तब पता चलेगा. ओवैसी से कोई विवाद नहींराजभर ने आगे कहा कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी में 403 सीटें हैं. यहां उन्हें सीट पर लड़ने वाले लोग नहीं मिलेंगे. हालांकि अभी सीटों पर कोई बातचीत उनकी नहीं हुई है.More Related News