![मोदी बोले- विपक्ष ने श्रमिकों को भेजकर कोरोना फैलाया, विपक्ष ने कहा- चुनावी लाभ के लिए झूठ फैला रहे](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Narendra-Modi-Parliament-PTI-Photos-3-scaled.jpg)
मोदी बोले- विपक्ष ने श्रमिकों को भेजकर कोरोना फैलाया, विपक्ष ने कहा- चुनावी लाभ के लिए झूठ फैला रहे
The Wire
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में भाषण देते हुए महाराष्ट्र और दिल्ली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रवासियों को पलायन के लिए उकसाया था, जिससे कोरोना संक्रमण फैला.
नई दिल्ली: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कोविड प्रबंधन पर बोलते हुए विपक्षी सरकारों पर आरोप लगाते हुए टिप्पणी की थी कि उन्होंने प्रवासियों को राज्य/शहर छोड़ने के लिए उकसाया और संक्रमण के फैलाव में वृद्धि हुई. Speaking in the Lok Sabha. Watch https://t.co/WfOOasml0G प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है. देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे. लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता. pic.twitter.com/Dd4NsRNGCY
इस टिप्पणी से केंद्र और राज्य सरकारों के बीच एक नया टकराव शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी के बयान को ‘सरासर झूठा’ करार दिया है. — Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2022 — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महाराष्ट्र के कम से कम तीन मंत्रियों ने कहा है कि प्रधानमंत्री पांच राज्यों में चुनावों को देखते हुए वास्तविकता को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं.
सोमवार को अपने लोकसभा भाषण में महामारी के शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी ने कोविड-19 के समय में सभी हदें पार कर दी थीं.