मोदी-बाइडन कर सकते हैं रूस-यूक्रेन पर चर्चा, भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता से पहले वर्चुअल मुलाक़ात
BBC
भारत और अमेरिका अब तक एक दूसरे के खिलाफ बयान देने से बचते रहे हैं. लेकिन यूक्रेन युद्ध पर दोनों का अलग-अलग नज़रिया आपसी रिश्तों को प्रभावित कर सकता है.
भारत और अमेरिका के बीच 2+2 बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बातचीत होने जा रही है.
2+2 यानी भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक वॉशिंगटन में होनी है लेकिन इससे पहले मोदी और बाइडन के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
मंत्रिस्तरीय वार्ता का ये सिलसिला 2018 में शुरू हुआ था जिसे डायलॉग कहा जाता है. इसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होती है. लेकिन इसे साथ ही एशिया में चीन के मुक़ाबले में भारत को मज़बूत करने की अमेरिका की नीति का भी हिस्सा माना जाता है.
अपने सार्वजनिक बयानों में दोनों देश आपसी हितों के ज्यादातर मुद्दों पर पर एकमत दिखे हैं.
लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर दोनों के बयान अलग-अलग रहे हैं.