
मोदी ने तब किया नौकरशाहों पर तंज़, लेकिन अब क्यों नहीं है रंज
BBC
पीएम मोदी की नई टीम में 7 मंत्री ऐसे हैं जो पहले नौकरशाह थे. इनमें से पाँच कैबिनेट मंत्री हैं और दो राज्य मंत्री हैं. सबसे ज़्यादा चर्चा अश्विनी वैष्णव की है जिन्हें सीधे रेल और टेलिकॉम मंत्रालय दिया गया है.
बात इसी साल 10 फरवरी की है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौकरशाहों को निशाने पर ले रहे थे. उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा था, "सब कुछ बाबू ही करेंगे. आईएएस बन गए मतलब वो फ़र्टिलाइज़र का कारखाना भी चलाएँगे. केमिकल फ़ैक्टरी भी वही चलाएँगे. हवाई जहाज़ भी वही चलाएँगे. ये कौन सी बड़ी ताक़त बना कर रख दी है हमने? बाबुओं के हाथ में देश दे कर हम क्या करने वाले हैं?" उनके तेवर में नाराज़गी थी. उस वक़्त प्रधानमंत्री मोदी की 'बाबुओं' पर की गई टिपण्णी की ख़ूब चर्चा हुई. कई अधिकारियों ने उनके इस बयान की आलोचना भी की. लोगों ने पीएम मोदी की बाबुओं की आलोचना को प्रशासनिक पदों पर पिछले दरवाज़े से एंट्री की योजना से जोड़ा. जहाँ बाबुओं की जगह वो एक्सपर्ट लाने की बात कर रहे थे.More Related News