
मोदी के दौरे पर बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया में इतनी हिंसा कैसे शुरू हुई
BBC
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के ख़िलाफ़ हुए हिंसक प्रदर्शनों में सबसे ज़्यादा मौतें बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया ज़िले में हुईं. कुल 12 में से 6 मौतें इसी ज़िले में हुई हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के ख़िलाफ़ हुए हिंसक प्रदर्शनों में सबसे ज़्यादा मौतें बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया ज़िले में हुई हैं. हालांकि, मोदी के दौरे को लेकर झड़पें ढाका के बैतूल मुकर्रम इलाक़े में शुरू हुई थीं, लेकिन ब्राह्मणबरिया में इसने सबसे हिंसक रूप ले लिया. जिन 12 मौतों की पुष्टि हुई है, उनमें से छह इसी ज़िले में हुई हैं. रविवार को शहर में कई सरकारी दफ़्तरों और सांस्कृतिक संस्थाओं में आगजनी की गई. ब्राह्मणबरिया के बनिक पारा में एक परिवार अपने घर में लगी आग में फंस गया था.More Related News