
मोदी के खिलाफ पोस्टर चिपकाने पर 25 लोग गिरफ्तार, ऑटो ड्राइवर और मजदूरी करने वाले शामिल
ABP News
पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों जैसे शाहदरा, रोहिणी, रिठाला, द्वारका और कई अन्य में पाए गए हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शहर में पोस्टरों के पीछे किसी राजनीतिक दल की संलिप्तता तो नहीं है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी की कथित तौर पर आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में 25 एफआईआर दर्ज की हैं और 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पोस्टर शहर के कई हिस्सों में लगाए गए. इनमें लिखा था, "मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?" 12 मई को पुलिस को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ये पोस्टर लगे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई. 13 मई तक सभी पोस्टर हटा दिए गए. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में एक 19 साल का स्कूल ड्रॉपआउट, 30 साल का ई-रिक्शा चालक, 61 साल का मजदूरी करने वाला शख्स भी शामिल है.More Related News