मोदी के ख़िलाफ़ क्या विपक्ष की 'एकजुटता' केवल फोटो-ऑप है?
BBC
पिछले दिनों राहुल गांधी के निमंत्रण पर विपक्ष के लगभग 100 सांसद नाश्ते पर मिले. इस मुलाक़ात को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकजुटता की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
कभी ट्रैक्टर, कभी साइकिल, कभी नाश्ता, तो कभी चाय पर चर्चा. इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजनीति में पहले से ज़्यादा सक्रिय नज़र आ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने विपक्षी दलों के सांसदों के साथ नाश्ते पर राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. बढ़ती महँगाई पर हल्ला बोल के लिए विपक्षी सांसदों के साथ साइकिल से संसद भवन तक भी गए. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जब विपक्ष के साथ नाश्ता करने की तस्वीर पोस्ट की गई तो कैप्शन दिया गया, "हमारा देश, हमारी जनता, हमारी प्राथमिकता. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष, भारत को आगे रखने के लिए एकजुट हैं."More Related News