
"मोदीजी चाहते हैं...": राजस्थान की ट्रैक्टर रैली में बोले राहुल गांधी
NDTV India
राजस्थान के हनुमानगढ़ में ट्रैक्टर रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नए कृषि कानूनों से देश की 40 फीसदी आबादी के ऊपर असर पड़ेगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) शनिवार को खास देसी अंदाज में नजर आए. उन्होंने लाल और हरी रंग की पगड़ी पहनी और ट्रैक्टर चलाया. ट्रैक्टर में एक ओर उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बैठे थे. राहुल गांधी ने यहां ट्रैक्टर रैली में कहा कि देश में कृषि सबसे बड़ा कारोबार है, यह 40 लाख करोड़ रुपये का व्यवसाय है, जिस पर देश की 40 फीसदी आबादी निर्भर करती है. लेकिन मोदी जी चाहतें है कि ये दो मित्रों के हवाले कर दी जाए. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों से कुछ बड़ी कंपनियों को फायदा होगा, जबकि लाखों छोटे और सीमांत किसान हाशिए पर चले जाएंगे.More Related News